प्रदेश भाजपा द्वारा मी पुन्हा येईन वाले वीडियो के बाद अजित पवार के नाराजगी की चर्चा
प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर कहा कोई नाराजगी नहीं, अजित पवार डेंग्यु संक्रमित हैं, जल्द ही पुनः सक्रिय होंगे
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महाराष्ट्र भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर देवेंद्र फड़णवीस का मी पुन्हा येईन डायलॉग वाला एक वीडियो शेयर करने के बाद राजनितिक गालियारों में जोरदार चर्चा शुरू हो गई। चर्चा यह भी है कि शिवसेना से बगावत करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने 16 विधायकों के साथ अयोग्य करार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री पद चला जायेगा और देवेंद्र फड़णवीस फिर से राज्य का नेतृत्व करेंगे। हालांकि वीडियो प्रसारित करने के कुछ देर बाद ही प्रदेश भाजपा ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन उस वीडियो के चलते एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट की धडकने तेज हों गई हैं।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले कुछ दिनों से किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं, इसलिए उनकी नाराजगी की चर्चा हो रही है। अब इसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया है कि अजित पवार डेंगू से पीड़ित हैं। पटेल ने पोस्ट में कहा है कि अजित पवार की सेहत में पूरी तरह सुधार होने के बाद वह पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे।
चर्चा चल रही है कि अजित पवार सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आते हैं, इसको लेकर मीडिया में खबरें आ रही हैं। कल उनके डेंगू संक्रमित होने का पता चला, इसलिए डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि अजित पवार जनता का काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, स्वास्थ्य में सुधार होते ही, वह पूरी ताकत से जनसेवा और सार्वजनिक कार्यक्रमों में जुट जायेंगे।