चाकू की नोक पर मोबाइल छीनकर अकाउंट से निकाले रुपये

Spread the love

चाकू की नोक पर मोबाइल छीनकर अकाउंट से निकाले रुपये

कल्याण क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आकीब शेख

कल्याण – चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले बदमाश को कल्याण क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने डोंबिवली पश्चिम के बावन चाल परिसर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम सनी तुसांबड (19), निवासी वाल्मीकि बस्ती त्रिमूर्ति नगर डोंबिवली बताया गया है। अपराध शाखा यूनिट-3 के इंचार्ज नरेश पवार से मिली जानकारी के मुताबिक बंदिश पैलेस होटल के पास कालीमाता चाल के रहने वाले रंजीत गलांडे रात 8 बजे के बाद शेलारनाका से ऑटो रिक्शा में बैठकर घर की तरफ जा रहे थे। आरोपी सनी और उसके साथी अक्षय अहिरे ने चाकू रंजीत के पेट पर लगाया और धमकी दी कि, “अगर चिल्लाया तो तुझे काट डालेंगे”। धमकाने और मारपीट करने के बाद बदमाशों ने रंजीत का मोबाइल फोन जबरन छीन लिया। फिर गूगल पे यूपीआई आईडी का पिन नंबर उगलवाकर रंजीत के बैंक अकाउंट से 12 हजार 100 रुपये निकाल लिए। इस घटना में डोंबिवली पुलिस थाने में लूटपाट का मामला दर्ज किया गया। जबकि कल्याण अपराध शाखा यूनिट-3 की टीम मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच के हवलदार विश्वास माने और कांस्टेबल गुरुनाथ जरग को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण, पुलिस उप निरीक्षक संजय माली एवं उनकी टीम ने बावन चाल स्थित रेलवे मैदान परिसर में जाल बिछाकर सनी तुसांबड को दबोच लिया। क्राइम ब्रांच के अनुसार सनी इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाला एक शातिर अपराधी है। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे डोंबिवली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon