लाखों रुपये वाहनो के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 

Spread the love

लाखों रुपये वाहनो के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई : वाहन चोरी करने के मामले में वालीव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 अपराधों को सुलझाया है तथा 5 लाख रुपये अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व ए.सी.पी. विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव थाने के सीनियर पी.आई.जयराज रणवरे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) जिलानी सय्यद के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई सचिन सानप की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता गुल्फराझ नासिर आलम (26), निवासी-फणसपाडा, वसई पूर्व में रहता है। शिकायतकर्ता ने घर के सामने मोटरसाइकिल क्र.एमएच 48-सीजी 6373 पार्किंग किया था। 14 अक्टूबर को रात्रि 2 बजे के आसपास अज्ञात चोर ने उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए, मामले में शिकायतकर्ता ने वालीव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।पुलिस ने बताया कि,वसई-विरार क्षेत्र में मोटर वाहन चोरी की बढ़ती संख्या को देखते हुए, पुलिस उपायुक्त, परमंडल -2 ने वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा करने के आदेश जारी किए हैं। तुलिंज डिवीजन के सहायक उपायुक्त विनायक नरले के मार्गदर्शन और निर्देशों के अनुसार, वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रनवरे के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के सचिन सानप व उनकी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विरार पूर्व, राजीवली, वसई कोलीवाडा स्थित शमशुददीन अब्दुल रज्जाक शेख (28), फिरोज अब्दुल रज्जाक शेख (31) व मुस्ताक मुन्ना शेख ऊर्फ शोयब टरकी (30) को धर दबोच लिया गया है। उनके पास से चोरी किये गए 8 मोटरसाइकिल व 4 ऑटो रिक्शा कुल मिलाकर 5,26,000 रूपये का 12 वाहन जब्त किये गये है।पुलिस के मुताबिक, यहां कमिश्नरेट से 10, ठाणे सिटी पुलिस कमिश्नरेट से 1 और मुंबई पुलिस कमिश्नरेट से 1 कुल 12 अपराधों का खुलासा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon