महानगरपालिका ने जप्त किया लाखों रुपये के प्लास्टिक

Spread the love

महानगरपालिका ने जप्त किया लाखों रुपये के प्लास्टिक

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने सोमवार (23 अक्टूबर) को वसई पूर्व में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। मनपा द्वारा यह कार्रवाई अबतक की सबसे बड़ी बताई जा रही है। ज्ञात हो कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नियमों एवं अधिसूचनाओं तथा राज्य सरकार, पर्यावरण विभाग की अधिसूचना दिनांक 26 अप्रैल 2022 के अनुसार एकल उपयोग वाले प्लास्टिक बैग, बर्तन और थर्माकोल गैर-अपघटनीय वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस अधिसूचना के मुताबिक वसई-विरार शहर महापालिका में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स के माध्यम से मनपा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। देखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इसलिए पालिका के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ने इसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। 23 अक्टूबर को विविसीएम आयुक्त अनिलकुमार पवार, अतिरिक्त आयुक्त अंजिक्य बागड़े व उपायुक्त डॉ.चारुशीला पंडित के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे वसई विरार शहर मनपा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के सहायक आयुक्त सुकदेव दरवेशी द्वारा प्रभाग ‘डी’ में मुनबिन को औ.हाऊसिंग सोसायटी गाळा क्रं.8, समर्थ रामदास नगर,नवघर पूर्व व तिरूपति ट्रेड सेंटर के सामने, नवघर, वसई पूर्व स्थित सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर कार्रवाई की गई। ऑपरेशन के दौरान टाटा आयशर और महिंद्रा बोलेरो वाहनों में 3975 किलोग्राम और टाटा एस वाहन में 702 किलोग्राम कुल 4677 किलोग्राम (4.5 टन इससे अधिक) एकल-उपयोग प्लास्टिक इतनी बड़ी मात्रा में जब्त किया गया है। इस प्लास्टिक का बाजार मूल्य 701550 रुपये जितनी हो सकती है.नगर पालिका द्वारा एक ही स्थान पर एक ही समय में की गई यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon