त्योहार से पहले भिवंडी पुलिस का अपराधियों पर कसता शिकंजा, चार तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

त्योहार से पहले भिवंडी पुलिस का अपराधियों पर कसता शिकंजा, चार तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी – त्योहार से पहले अपराधी के घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत अपराधी के घटनाओं में सम्मिलित लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके परिणाम स्वरुप भिवंडी शहर से पुलिस द्वारा तड़ीपार किए गए चार अपराधियों को भिवंडी पुलिस ने बिना किसी परमिशन के शहर में घूमते हुए गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब हो कि आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के कारण भिवंडी पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर तड़ीपार कर दिया गया था। शहर में अमन शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए त्योहार के समय पुलिस विभाग अलर्ट और चौकन्नी है। इसी बीच पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से तड़ीपार किये गये चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जो पुलिस की इजाज़त बिना शहर में आकर घूम रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार नारपोली पुलिस की टीम ने शिवाजी नगर अंजूरफाटा के रहने वाले अनिल किशन पवार (32) को ठाणे जिला, ठाणे शहर नवीं मुंबई, मुंबई तथा पालघर जिले से 2 वर्ष के लिए तड़ीपार किया था। किन्तु वह किसी प्रकार से पुलिस की अनुमति बिना भिवंडी आया और नारपोली तालाब के पास दिखाई पड़ा। पुलिस ने रात्रि सवा दस बजे के दरमियान उसे हिरासत में ले लिया है। शांतिनगर पुलिस ने नागांव के रहने वाले इमरान इस्माइल शेख 30 को तड़ीपार किया था। किन्तु वह भी पुलिस की अनुमति बिना ही शहर में घूमते हुए दिखाई पड़ा। पुलिस ने किदवाई नगर से उसे हिरासत में ले लिया है। भोईरवाडा पुलिस ने तड़ीपार आरोपी मोहम्मद इरफान इलियास अंसारी 45 को देवजी नगर से और सईम सलीम 23 को हंडी कंपाउंड से हिरासत में लिया है। जिन्हें पूर्व में तड़ीपार किया गया था। किन्तु वह बिना किसी अधिकारी की अनुमति लिए शहर में प्रवेश कर चोरी छुपे घूमते हुए दिखाई पड़े। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम कायदा कलम 142 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon