चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त प्लेटफार्म पर गिरी महिला

Spread the love

चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त प्लेटफार्म पर गिरी महिला

रेलवे पुलिस ने बचाई महिला की जान

मध्य रेलवे के विठ्ठलवाड़ी स्टेशन की घटना

आकीब शेख

कल्याण – रेल प्रशासन बार-बार यात्रियों से अपील करता है की चलती ट्रेन में ना चढ़ें। इसके बावजूद मंजिल तक पहुंचाने की जल्दबाजी में यात्री अपनी जान दाव पर लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते वक्त एक महिला का संतुलन बिगड़ने से वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। गनीमत रही कि देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के जवान ने महिला की जान बचा ली। घटना मध्य रेलवे के विट्ठलवाड़ी स्टेशन की है। जहां बुधवार की दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर 30 वर्षीय नजमी शेख नामक महिला अपनी 9 साल की बेटी के साथ अंबरनाथ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने लगी। महिला ने पहले बेटी को लोकल ट्रेन में चढ़ाया और इतने में ट्रेन ने चलना शुरू किया। हड़बड़ाहट में महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ फिसल गया और वह सीधे प्लेटफार्म पर आ गिरी। उसी वक्त ड्यूटी पर मौजूद रेलवे पुलिस के जवान ऋषिकेश माने की नजर महिला पर पड़ी। महिला ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी कि पुलिसकर्मी ने दौड़कर महिला की जान बचा ली।

पुलिस ने बच्ची को मां के हवाले किया

घटना में नजमी की जान तो बज गई लेकिन वह बुरी तरह डर गई थी, क्योंकि उसकी 9 साल की बेटी ट्रेन में अकेले ही आगे बढ़ गई। हालांकि लोकल के डिब्बे में मौजूद अन्य यात्रियों ने बच्ची को सुरक्षित अंबरनाथ स्टेशन पर उतार कर जीआरपी के हवाले किया। इसके बाद पुलिसकर्मी ऋषिकेश माने अंबरनाथ जीआरपी थाने पहुंचे। उन्होंने बच्ची से मुलाकात की और उसे मां के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना में पुलिसकर्मी ऋषिकेश माने ने जिस तरीके से बहादुरी और सतर्कता दिखाई है वह वाकई काबिले तारीफ है। अगर सही समय पर देवदूत बनकर वह महिला को बचाने नहीं पहुंचते तो शायद महिला की जान भी जा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon