आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए नए पुलिस थाने की मांग

Spread the love

आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए नए पुलिस थाने की मांग

शिवसेना यूबीटी द्वारा कल्याण पूर्व में हस्ताक्षर मुहिम

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण पूर्व में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए एक और पुलिस थाने की मांग तेज़ होने लगी है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को शिवसेना उद्धव गुट की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। बतादें कि कल्याण पूर्व की लोकसंख्या तेज़ी से बढ़ी से। बढ़ती लोकसंख्या के साथ-साथ जुर्म की वारदातों में भी इजाफा हुआ है। यहां पर एकमात्र कोलसेवाड़ी पुलिस थाना है जिसपर तकरीबन 7 से 8 लाख लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी है। पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मुश्किल हो रही है। यही कारण है कि एक नया पुलिस स्टेशन बनाने की मांग को लेकर शिवसेना यूबीटी की कोलसेवाड़ी शाखा द्वारा कई जगहों पर हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई। ‘एक हस्ताक्षर कल्याणकरों की सुरक्षा के लिए’ इस अभियान के तहत कोलसेवाड़ी शिवसेना शाखा, तिसगांव, काटेमानिवली, साइनगर, कैलाशनगर आदि ठिकानों पर हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई जिसे आम लोगों का भरपूर प्रतिसाद मिला। इस दौरान उपजिला प्रमुख हर्षवर्धन पालांडे ने कहा कि आम लोगों के हस्ताक्षर लेने के बाद ठाणे पुलिस आयुक्तालय और गृहमंत्रालय को एक निवेदन देकर स्वतंत्र पुलिस थाना निर्माण करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर शहर प्रमुख शरद पाटिल, पूर्व महापौर रमेश जाधव, शांताराम दिघे, हेमंत चौधरी, सुधाकर देवकाते, दीपक आजगावकर, समीर वेदपाठक, चंदू गुप्ता, राधिका गुप्ते, आशा रसाल आदि उद्धव गुट के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon