वर्धा आरपीएफ द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
कल्याण – वर्धा आरपीएफ ने रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले विक्रम राजकुमार गेलानी को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 टिकटें बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धा आरपीएफ के निरीक्षक आरएस मीणा और उनकी टीम सहायक उपनिरीक्षक डीपी इबितवार, शशिकांत कुमरे, मंगेश दुधाने, सूरज ढोकने, योगेश कोल्हे ने वर्धा के दयालनगर स्थित रेलवे अस्पताल के सामने, दीपक किराना स्टोर एंड डेली नीड्स नामक दुकान में रेल आरक्षण ई-टिकटों की कालाबाजारी के संबंध में रेड की। पूछताछ करने पर दुकानदार ने अपना नाम विक्रम राजकुमार गेलानी बताया। विक्रम का मोबाइल चेक करने पर 50 टिकटें एवं 80 हजार 161 रुपये मूल्य का मुद्देमाल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वर्धा आरपीएफ अग्रिम जांच कर रही है।