जालना में हुई लाठीचार्ज के विरोध में मराठा समाज का प्रदर्शन

Spread the love

जालना में हुई लाठीचार्ज के विरोध में मराठा समाज का प्रदर्शन

पैरों तले तरबूज कुचलकर गृहमंत्री फडणवीस से मांगा इस्तीफा

आकीब शेख

कल्याण – जालना में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे मराठा समुदाय के लोगों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में संपूर्ण मराठा समाज में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश है। राज्यभर में सकल मराठा समाज द्वारा आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को ठाणे के कल्याण में मराठा समुदाय ने जालना हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर सोमवार 4 सितंबर को कल्याण बंद की घोषणा की है। प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की और पैरों तले तरबूज कुचलकर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी अपराधी के साथ भी ऐसा सलूक नहीं किया जाता जिस तरह का सलूक पुलिस ने हमारे मराठा समुदाय के साथ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि लाठीचार्ज करने के बाद पुलिस ने मराठा समाज के लोगों पर ही मुकदमें दर्ज किए है जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहूंची है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि गृहमंत्री फौरन अपने पद से इस्तीफा दे और मराठा समुदाय के लोगों पर दर्ज किए केसेस वापस लिया जाए। इतना ही नहीं सोमवार 4 सितंबर को कल्याण शहर बंद रखने की अपील मराठा समुदाय ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon