भिवंडी में गिरी एक मंजिला ईमारत, 8 माह की बच्ची समेत 2 की मौत जबकि पांच अन्य घायल
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
भिवंडी – भिवंडी के गौरीपाड़ा इलाके में स्थित एक मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोगों को बचा लिया गया है। मृतकों में एक आठ महीने की बच्ची भी शामिल है जिसका नाम तसलीमा मौसर मोमिन है जबकि दूसरे मृतक का नाम उज्मा आतिफ मोमिन – 40 है।
अब्दुल बारी मोमिन गौरीपाड़ा में साहिल रेस्तरां के पास परिसर में एक मंजिला इमारत थी। रविवार आधी रात करीब साढ़े 12 बजे इमारत का एक हिस्सा ढह गया। इस इमारत के मलबे में सात लोग फंस गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी फायर ब्रिगेड, ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल मौके पर पहुंचे। टीमों ने मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। लेकिन इसमें उज्मा और तसलीमा की मौत हो गई | यहां रेस्क्यू ऑपरेशन आधी रात 3.30 बजे तक चला।
दुर्घटना में घायलों के नाम मोमिन लतीफ – 65,फरजाना अब्दुल लतीफ – 50, बुशरा आतिफ लतीफ – 32, अदिमा आतिफ मोमिन – 7 और उरूसा आतिफ मोमिन – 3 हैं जिनका ईलाज इंदिरा गाँधी अस्पताल में चल रहा है।