हिम्मत है तो केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सिंचाई घोटाले और राज्य सहकारी बैंक घोटाले की जाँच कराएं – शरद पवार 

Spread the love

हिम्मत है तो केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सिंचाई घोटाले और राज्य सहकारी बैंक घोटाले की जाँच कराएं – शरद पवार 

विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले शरद पवार ने साधा एक तीर से दो निशाना, भतीजे अजित पवार के बहाने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दी बड़ी चुनौती

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – 26 विपक्षी दलों के महागठबंधन I.N.D.I.A. अलायंस की मुंबई में आयोजित तीसरी ओर बेहद निर्णायक बैठक से पूर्व राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने अपने बागी भतीजे अजित पवार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक तीर से दो निशाना साधा। शरद पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कथित 70 हजार करोड़ रूपये के सिंचाई घोटाले और करोड़ों रूपये के सहकारी बैंक घोटाले की जाँच कराने की बड़ी चुनौती दी है। इन घोटालों में उनके भतीजे और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम सामने आया था।

शरद पवार ने कहा कि भोपाल की एक रैली में नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और राकांपा दोनों सबसे भ्रष्ट पार्टियां हैं और सिंचाई विभाग में 70 हजार करोड़ के घोटाले और महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में घोटाले ने राज्य को हिलाकर रख दिया है।

पत्रकार परिषद में भ्रस्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री के पास विशेष जानकारी है कि राज्य में सत्ता का दुरूपयोग हुआ है, तो देश का प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें जाँच शुरू कर रिपोर्ट सौंपनी चाहिए। बेबुनियाद आरोप लगाना निंदनीय है, आपके पास ताकत है आप जाँच कराइये।

पवार ने विशवास जताया है कि विपक्षी गठबंधन देश में राजनितिक परिवर्तन लाने में एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुईं है। विपक्षी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर पवार ने कहा कि I.N.D.I.A हमारा चेहरा होगा, हमारी प्रमुख चिंता देश को बचाने की है। उन्होंने कहा कि राकांपा में फिलहाल कोई भ्रम नहीं है, छोड़कर जाने वालों को आगामी चुनावों में जनता अपने वोटों की ताकत से सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon