लाखों रुपये माल के साथ आचोले पुलिस ने दो चोर को धर दबोचा

Spread the love

लाखों रुपये माल के साथ आचोले पुलिस ने दो चोर को धर दबोचा

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई : आचोले पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन ने मोटरसाइकिल व घरफोडी चोरी की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है। इस मामले में दो शातिर चोर को पकड़ा है तथा 5 अपराधों का खुलासा करते हुए लाखों रुपये का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में आचोले थाने के सीनियर पुलिस निरीक्षक बालासाहेब पवार व विवेक सोनवणे पुलिस निरीक्षक (अपराध) के नेतृत्व में स.पो.नि.यशपाल सूर्यवंशी व पा.उप.नि. बुधंवत लोंढे की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि आचोले पुलिस स्टेशन अंतर्गत शिकायतकर्ता दिपक जयप्रकाश विश्वकर्मा (25) द्वारा 30 जुलाई व 31 जुलाई के दरम्यान जिवदानी अपा.माऊली सर्विसिंग सेंटर के बाजू,आचोले गावं, नालासोपारा पूर्व स्थित मोटरसाइकिल क्र.एमएच 48 बी एन 8044 खड़ी किया था। किसी अज्ञात चोर ने उपरोक्त वाहन चोर कर फरार हो गया। इस मामले में आचोले पुलिस ने कलम 379 के तहत केस दर्ज किया था। इसी क्रम में शिकायतकर्ता आशोक रेंछोड़भाई वालंड (55), निवासी-न्यु अजय अर्पा.आचोले गणपती मंदिरा के पास, रेलवे स्टेशन, नालासोपारा पूर्व स्थित के घर से अज्ञात चोर ने आभूषण व नगदी आदि चोरी कर फरार हो गए थे। यह घटना 13 जुलाई व 14 जुलाई 2023 के बीच घटी थी। इस घटना में आचोले पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर कलम 454,457,380 के तहत केस दर्ज किया था। दोनो मामले की जांच आचोले पुलिस कर रही थी। पुलिस ने बताया 20 अगस्त को अपराध जांच शाखा के अधिकारी और कर्मचारी आपराधिक निगरानी गश्त के लिए अचोले पुलिस स्टेशन के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान पो.स्टे क्षेत्र अलकापुरी बाजार पटांगन में मुख्य सड़क से चंदन नाका की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति एफ.जेड.मो.सा.क्र.एमएच 48 बीएन 8044 ले जाते देखा, उसे रोकें और उसका नाम-पता पूछें, उसने अपना नाम पवन अशोक मिश्रा उर्फ पवन गुरु उम्र-29 वर्ष, निवासी- ग्लोबल सिटी, विरार वेस्ट, मूल निवास.ग्राम बारीगांव हनुमान नगर, बारीगांव डिई, तहसील मड़ियाहूं, जिला.जौनपुर, राज्य उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने बताया कि, उक्त शख्स के पास से कुल 12 दोपहिया (मोटर साइकिल) वाहन की चाबियाँ मिलीं, साथ ही दोपहिया वाहन एफ.जेड.मो.सा.क्र.एमएच 48 बीएन 8044 के बारे में पूछताछ करते समय वह गोलमोल जवाब दे रहा था, इसलिए उसे थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले आचोले पुलिस स्टेशन से चोरी हुई थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। जांच करने पर उनके पास से कुल 5 मोटर साइकिलें कीमत 1,90,000 रूपये जब्त की गई व कमिश्नरेट में कुल 3 अपराधों का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि घरफोडी चोरी मामले में एक गोपनीय मुखबिर के माध्यम से अपराध जांच शाखा के अधिकारी और कर्मचारी को प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सोनु चटला उर्फ शोएब साहिबअली राईन (19) जायका हॉटेल से हिरासत में लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी द्वारा उक्त अपराध किया गया था।आरोपियों के पास से गणपति महालक्ष्मी देवी की मूर्ति सहित दो चांदी की मूर्तियां, एक पीतल की घड़ी और विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, 2 अपराध का खुलासा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon