रईस घर की दो बहनें मौज-मस्ती के लिए बनी चोर

Spread the love

रईस घर की दो बहनें मौज-मस्ती के लिए बनी चोर

महात्मा फुले पुलिस ने उल्हासनगर से किया दोनों को गिरफ्तार

कल्याण – खरीदारी के बहाने दुकानदार को बातों में उलझाकर आभूषण चुराने वाली दो सगी बहनों को कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उल्हासनगर की रहने वाली इन दोनों बहनों का नाम निशा पुनवानी और रेशमा पुनवानी है। दोनों बहनें अमीर परिवार से हैं, और मौज-मस्ती के खर्चों को पूरा करने के लिए ज्वेलर्स वालों को निशाना बनाती थीं। बतादें कि 16 जुलाई की शाम कल्याण पश्चिम के नारायणवाड़ी इलाके में एम.एम.शंकलेशा ज्वेलर्स की दुकान में दो अज्ञात महिलाएं आईं। आभूषण खरीदने के बहाने कर्मचारियों को बातों में उलझा दिया और दुकान से सोने की अंगुठी लेकर फरार तो हो गईं, लेकिन उनकी सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अगले दिन दुकान मालिक विमल सुमेरमल शंकलेशा ने महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में शिकायत की। मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना इंचार्ज अशोक होनमाने की टीम ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया और उल्हासनगर से दोनों सगी बहनें निशा और रेशमा पुनवानी को गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ी गईं महिलाएं

इस मामले में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ने बताया कि पीआई प्रदीप पाटिल और सुचित टिकेकर की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर इन दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की, और उल्हासनगर से दोनों बहनों को गिरफ्तार किया। साथ ही दोनों बहनों ने कितने सोनारों को शिकार बनाया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon