कुछ पलों की पहचान एक महिला को पड़ी महंगी

Spread the love

कुछ पलों की पहचान एक महिला को पड़ी महंगी

सिबिल स्कोर बढ़ाने के चक्कर में गवाएं सवा लाख रुपये

कल्याण – सफर के दौरान हुई कुछ पलों की पहचान एक महिला को काफी महंगी पड़ी। कल्याण के बैल बाजार की रहने वाली नसीम शेख 27 अप्रैल 2021 की रात 10 बजे के करीब रौनक सिटी से रहेजा कॉम्प्लेक्स के लिए ओला टैक्सी बुक की थी। इस दौरान ओला के चालक अमीरजादा जेदादअली शेख से बातचीत हुई। बातचीत के दौरान नसीम ने लोन का जिक्र किया और कहा कि सिबिल स्कोर काफी कम होने के कारण मुझे लोन लेने में अड़चन आ रही है। इसपर कैब ड्राइवर अमीरजादा ने कहा कि मैं सिबिल स्कोर बढ़वा दूंगा। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और बातचीत शुरू हो गई। नसीम के पति आजम अफसर शेख के अनुसार सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए अमीरजादा जेदादअली शेख और मोहम्मद सुफियान शेख ने 1 लाख 28 हजार रुपये लिए लेकिन ना ही सिबिल स्कोर बढ़ा और ना ही नसीम को लोन प्राप्त हुआ। महात्मा फुले पुलिस के अनुसार नसीम को फ्लैट के लिए लोन लेना था लेकिन सिबिल स्कोर कम होने के कारण बैंक उन्हें लोन नहीं दे रही थी। इसलिए उन्होंने स्कोर बढ़ाने के लिए बिना नाम पता जाने अमीरजादा पर भरोसा कर 1 लाख 28 हजार रुपये दे दिए। आजम अफसर शेख की शिकायत पर महात्मा फुले पुलिस ने अमीरजादा और मोहम्मद सुफियान शेख के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon