19 अवैध केमिकल गोदामों पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, केमिकल से भरे 10 करोड़ के 6654 ड्रम जप्त

Spread the love

19 अवैध केमिकल गोदामों पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, केमिकल से भरे 10 करोड़ के 6654 ड्रम जप्त

तीन लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी – भिवंडी तालुका के गोदाम पट्टा क्षेत्र स्थित रहनाल ग्राम में अवैध 19 केमिकल गोदामों में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारकर 6654 ड्रम केमिकल का जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है। क्राइम ब्रांच इस बड़ी छापेमारी की कार्रवाई से स्थानीय पुलिस और केमिकल माफियाओं के अंदर हड़कंप मचा हुआ है।

भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड ने पत्रकारों को बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की रहनाल के शंकर कंपाउंड में स्थित जय पार्श्वा स्टोरेज नामक वेयरहाउस में बड़े पैमाने पर बिना किसी परमिशन के अत्यंत खतरनाक ज्वलनशील केमिकल का भंडारण किया गया है। सूचना मिलने के बाद भिवंडी क्राईम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार दोपहर के समय उक्त कंपाउंड में एक के बाद एक 19 गोदाम में छापामार कर अति ज्वलनशील और खतरनाक रासायनिक पदार्थो से भरे छोटे-बड़े 6654 ड्रमों को जप्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इस मामले में भिवंडी क्राईम ब्रांच के पुलिस हवालदार साबिर अबूबकर शेख की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने जयंत नागजी, सुरेश ओमप्रकाश, लीलाधर लिंबा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता सहित पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, पेट्रो केमिकल एक्ट और खतरनाक रसायन निर्माण, भंडारण और आयात कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों ने बिना किसी सुरक्षात्मक उपाय योजना और अनुमति अथवा लाइसेंस के अवैध रूप से रासायनिक पदार्थों का भंडारण किया था। जिससे पर्यावरण सहित पास पड़ोस के लोगों के जीवन के लिए कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon