74 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ ठगी

Spread the love

74 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ ठगी

बातों में उलझाकर सोने के कंगन ले उड़े दो अज्ञात

कल्याण – डोंबिवली के रामनगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को अधिकमास के नाम पर पूजापाठ के लिए तेल आदि सामग्री मिलने का लालच देकर लाखों रुपए के जेवर हेराफेरी कर ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। मानपाड़ा रोड़ डोंबिवली की रहने वाली 74 वर्षीय पुष्पा विजय जोशी 19 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब मन्दिर में दिया-बत्ती करने के बाद संगीतावाडी में माधव आश्रम बिल्डिंग के पास रोड़ पर खड़ी थी। उसी दौरान दो अनजान युवक आए और कहा कि मांजी अधिकमास चल रहा है। इसलिए पूजा-पाठ के लिए तेल आदि सामग्री आगे वाली गली में फ्री बांटा जा रहा है। आप गहने और चप्पल निकालकर थैली में रख लीजिए। दोनों ठगों ने महिला का चप्पल निकलवाकर थैली में डाल दिया, और सोने के कंगन रूमाल में बांधकर थैला में डालते वक्त रूमाल बदल दिया। आगे जाने के बाद जब 74 वर्षीय पुष्पा जोशी ने रूमाल चेक किया तो ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने फौरन यह बात घरवालों को बताई। घरवालों से राय मशवरा के बाद अगले दिन 20 जुलाई को पुष्पा जोशी ने डोंबिवली के रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराई। रामनगर पुलिस पुष्पा जोशी की शिकायत पर दो अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon