भारी बारिश से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग

Spread the love

भारी बारिश से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग

उद्धव ठाकरे गुट ने प्रान्त कार्यालय को दिया निवेदन

कल्याण – भारी वर्षा से प्रभावित हुए नागरिकों को मुआवजा देने की मांग ठाकरे गुट की तरफ से की गई है। इस विषय में उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट के उप जिल्हा प्रमुख हर्षवर्धन पालांडे, पूर्व महापौर रमेश जाधव और शहर प्रमुख शरद पाटिल की अगुवाई वाले शिष्टमंडल ने कल्याण प्रान्त अधिकारी को निवेदन देकर पंचनामा करने और पीड़ितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि लगभग बीते एक सप्ताह से कल्याण-डोंबिवली में लगातार तेज़ बारिश हो रही है। 19 तारीख को भारी बारिश के कारण कल्याण के निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। कल्याण पूर्व के विठ्ठलवाड़ी, खडेगोलवली, साईंनगर में जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं विठ्ठलवाड़ी नाले से सटी शिवकृपा कॉलनी, लक्ष्मी निवास,चंडिका सोसायटी, संतोष कॉलनी आदि चालियों के मकानों में नाले का दूषित पानी जमा हो गया। इसी तरह वालधुनी नदी का जलस्तर बढ़ने से अशोकनगर और शिवाजीनगर के घरों में पानी भर गया और लोगों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ी। घरों में पानी घुसने की वजह से रोज़ाना इस्तेमाल की वस्तुओं का काफी नुकसान हुआ। इसलिए प्रभावित लोगों का पंचनामा कर जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा मिले ऐसी मांग ठाकरे गुट ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon