7 महीने बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

Spread the love

7 महीने बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

मालिक ने किया था नौकर की पीट-पीटकर हत्या

दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

कल्याण – डोंबिवली के मानपाड़ा थाना क्षेत्र में 7 महीने बाद एक हत्या का राज उजागर हुआ है। मानपाड़ा पुलिस ने एफआईआर में दावा किया है कि आरोपियों द्वारा मृतक के परिवार को धमकी दी जी रही थी, इसलिए जांच करने के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया गया। हेदूटने गांव के रहने वाले संतोष सुदाम सरकटे की हत्या के आरोप में नितिन मनोहर पाटिल, विजय गणपत पाटिल और अभिषेक प्रदीप लाड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डोंबिवली विभाग के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि घटना 10 जनवरी 2023 की है। हेदूटने गांव का रहने वाला संतोष सरकटे, आरोपी नितिन पाटिल के फार्म हाउस में टैंकर में पानी भरने का काम करता था। आरोपियों ने सरकटे को देसी रिवॉल्वर रखने के लिए दी थी। मृतक सरकटे शराब का आदी था। नशे में उसने रिवॉल्वर कहां रख दी यह उसे याद नहीं था। जब आरोपियों ने 10 जनवरी को बंदूक वापस मांगा तो सरकटे ने कहा मुझे याद नहीं है मैंने कहां रखा। इस बात से नाराज होकर नितिन पाटील, विजय पाटिल और अभिषेक लाड ने मिलकर संतोष की बेरहमी से पिटाई की। पीटने के बाद आरोपी खुद उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अपना जुर्म छुपाने के लिए आरोपियों ने मृतक के परिवार को गुमराह कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।एसीपी सुनील कोराडे के अनुसार आरोपी काफी दिनों तक मृतक के घरवालों को धमकाते रहे जिसके कारण वह शिकायत नहीं कर पा रहे थे। अंत में मृतक के बेटे सागर सरकटे ने इस घटना की शिकायत क्राइम ब्रांच से की और जांच के उपरांत सच्चाई सामने आने पर मानपाडा पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर नितिन और विजय को दबोच लिया है जबकि अभिषेक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon