उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नकारी मंत्रालय की 602 नंबर की केबिन। उक्त केबिन को पनौती बताकर लेने से किया इंकार

Spread the love

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नकारी मंत्रालय की 602 नंबर की केबिन। उक्त केबिन को पनौती बताकर लेने से किया इंकार

योगेश पाण्डेय – संवाददाता

मुंबई : राज्य के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस समय चर्चा में हैं। एक हफ्ते पहले अजित पवार ने सबको चौंकाते हुए सीधे राजभवन पहुंचकर एनडीए सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद अजित पवार ने राकांपा में विधायकों के एक बड़े समूह को तोड़ लिया। इसके बाद से अजित पवार का हर बयान और एक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इसमें एक और नई चीज़ जुड़ गई है। पिछली बार 2019 में अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ जरूर ली थी, हालाँकि यह मवीआ सरकार विफलता के लिए अभिशप्त थी। तो अब एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसी चर्चा है कि अजित पवार कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि अजित पवार ने मंत्रालय में केबिन नंबर 602 को इसी धारणा से खारिज कर दिया। मंत्रालय की छठी मंजिल पर स्थित केबिन नंबर 602 को अशुभ माना जाता है। इस केबिन से काम करने वाले किसी भी मंत्री का अब तक प्रमोशन नहीं हुआ है। इसके उलट अजित पवार का मानना है कि राजनीतिक जीवन में उन्होंने कठिन परिस्थिति का सामना किया है। चर्चा है कि इसी भावना से अजित पवार ने इस केबिन को खारिज कर दिया।

इसके बजाय अजीत पवार ने छठी मंजिल पर केबिन नंबर 716, 717, 722 या 723 में से किसी एक में बैठने की इच्छा व्यक्त की है। इसके मुताबिक, फिलहाल मंत्रालय की छठी मंजिल पर अजित पवार का केबिन तैयार करने का काम तेज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon