सेंधमारी करने वाले दो शातिर चोर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार
मुंबई और ठाणे में करते थे लूटपाट
22 लाख के आभूषण बरामद,4 मामलों का हुआ खुलासा
घाटकोपर व कासारवडवली कर रही थी दोनों की तलाश
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर लूटपाट करने वाले दो शातिर चोरों को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले से गिरफ्तार किया है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि मानपाड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक राहुल म्हस्के को मुखबिर द्वारा पक्की सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर थाना इंचार्ज विजय कादबाने की अगुवाई में एपीआई संपत फड़ोल व एपीआई प्रशांत आंधले की टीम को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया। वहां काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने चिंटू चौधरी निषाद और राजेश उर्फ बबलू बनारसी कहार को गिरफ्तार कर डोंबिवली लेकर आई। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने डोंबिवली में हुए सेंधमारी के चार मामलों का पर्दाफाश किया। उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर 22 लाख 77 हजार 800 रुपये मूल्य की 325.4 ग्राम के गहने बरामद किए। एसीपी कुराडे के अनुसार राजेश उर्फ बबलू पर मुंबई और ठाणे जिले में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसी तरह चिंटू निषाद पर सेंधमारी के 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि मुंबई के घाटकोपर एवं ठाणे की कासारवडवली पुलिस इन दोनों शातिर चोरों की तलाश थी, जिन्हें उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है।