पत्नी को चाकू मारने वाला पति गिरफ्तार
पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह
आकीब शेख
कल्याण – पत्नी को चाकू मार कर जानलेवा हमला करने वाले पति को मानपाडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। घटना सोमवार की है जब डोंबिवली पूर्व के नांदिवली टेकड़ी के रहने वाले राजू हिवाले ने उसकी पत्नी सुरेखा के पेट में चाकू मारकर अधमरा कर दिया। बताया जाता है की पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर राजू और सुरेखा में आए दिन झगड़ा होता रहता था। सोमवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें गुस्से से आग बबूला हुए राजू ने धारदार चाकू सुरेखा के पेट में घोंप दिया। घटना के बाद महिला को मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बेटे अनिकेत की शिकायत पर पुलिस ने राजू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर महज़ 24 घंटे के भीतर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।