रिक्शा चोर सहित चैन स्नैचर मानपाड़ा पुलिस की गिरफ्त में
चुराई हुई 7 ऑटो रिक्शा बरामद
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली के मानपाडा थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी, लूटपाट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात ऑटो रिक्शा, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पुलिस ने बरामद की है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि मानपाडा थाना के इंचार्ज विजय कादबाने के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर राम चोपड़े, प्रशांत आंधले, संपत फडौल, राजेंद्र खिलारे, सोमनाथ टिकेकर, संजू मिसाल दीपक गडगे इत्यादि पुलिस कर्मियों की टीम ने जांच के दौरान रिक्शा चोरी के आरोप में दो संदिग्ध नासिर पठान और शाहरुख शाह को गिरफ्तार किया। एसीपी के मुताबिक दोनों अभियुक्त सड़क किनारे खड़ी रिक्शा को चोरी कर उसे बेच दिया करते थे। उनके कब्जे से पुलिस ने चुराई हुई साथ ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
चोरी के आरोप में भिवंडी से एक गिरफ्तार-
एक घर में हुई चोरी के मामले में मानपाडा पुलिस ने भिवंडी के रहने वाले आफताब मोमीन नामक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आफताब के ऊपर कल्याण और भिवंडी के विभिन्न पुलिस थानों में अनगिनत आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी पुलिस ने दी।
चैन स्नेचिंग करने वाले चारों को पुलिस ने दबोचा-
कुछ दिन पहले मानपाडा थाना क्षेत्र में एक 64 वर्षीय महिला के आभूषण चोरी किए जाने की घटना प्रकाश में आई थी। इस मामले की जांच के दौरान मानपाडा पुलिस ने स्वप्निल माधवानी, कलीम हारून शेख उर्फ बंगाली बाबू, जावेद शेख और इरफान शेख नामक चारों को हथकड़ी लगाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों अभियुक्त शातिर अपराधी है। उनके कब्जे से 1 लाख 20 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।