बेबी सिटिंग करने वाली महिला ने चुराया 4 तोले का सोने का हार

Spread the love

बेबी सिटिंग करने वाली महिला ने चुराया 4 तोले का सोने का हार

डोंबिवली पश्चिम के कोपरगांव की घटना

विष्णुनगर थाने में मामला दर्ज

कल्याण – डोंबिवली के विष्णुनगर थाना क्षेत्र में बेबी सिटिंग यानी बच्चा संभालने वाली एक महिला ने बच्चे के स्कूल बैग में रखा 1 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का चार तोले का सोने का हार चोरी कर लिया। कात्रपगांव, बदलापुर की रहने वाली अपर्णा पाटणकर की शिकायत पर विष्णुनगर पुलिस ने डोंबिवली की रहने वाली ज्योति छेड़ा नामक महिला के ऊपर मामला दर्ज किया है। विष्णुनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला अपर्णा पाटणकर नौकरी करती है, इसलिए उन्होंने बच्चे को डोंबिवली के कोपरगांव में रहने वाली उनकी बहन कोमल के घर पर छोड़ा था। बच्चे के स्कूल बैग में सोने का हार रखा हुआ था। हालांकि बच्चे के स्कूल बैग में इतना कीमती हार क्यों रखा हुआ था इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई, लेकिन आरोप है कि कोमल के घर बेबी सिटिंग करने वाली महिला ज्योति ने बच्चे के स्कूल बैग से सोने का हार निकाल लिया। 4 तोला वजनी हार की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। इस विषय में अपर्णा पाटणकर ने डोंबिवली के विष्णुनगर थाने में ज्योति छेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत ज्योति पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon