अपराधियों द्वारा अपराधियों के लिए चलाया जाने वाला राज्य बना महाराष्ट्र – संजय राऊत
लगातार चौथे दिन राज्य सरकार पर हमलावर हुए संजय राऊत। एक फोटो ट्विट कर कहा गैंगस्टरों के स्वागत में सरकार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – लगातार चौथे दिन, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के सांसद संजय राऊत ने कुख्यात गैंगस्टरों के साथ राज्य की महागठबंधन सरकार के नेताओं की तस्वीरें साझा करने का साहस किया है। संजय राउत ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ से एक और फोटो ट्वीट कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने वाला शख्स पुणे-ठाणे का मशहूर गैंगस्टर है। संजय राऊत ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक शख्स के चारों ओर घेरा बनाकर हाईलाइट किया गया है जिसके गले में शिवसेना पार्टी का चिन्ह बना हुआ स्कार्फ लिपटा है।
शिंदे गैंग के साथ एक और कुख्यात, ठाणे – पुणे क्षेत्र में हत्याएं, अपहरण, सोने-चांदी की दुकानों में डकैती.. मुख्यमंत्री ऐसे अपराधों में शामिल इन सज्जनों का उत्साहपूर्वक स्वागत कर रहे हैं! पुणे और ठाणे पुलिस आयुक्तों को घोषणा करनी चाहिए इन अपराधियों की जानकारी! #गैंगस्टरों द्वारा गैंगस्टरों के लिए चलाया जाने वाला राज्य!” यह कैप्शन संजय राऊत ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो ‘X’ को दिया है।
संजय राऊत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुख्यात गैंगस्टर जीतेंद्र जंगम, नीलेश घायवल और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की हेमंत दाभेकर के साथ तस्वीरें साझा कीं। संजय राऊत द्वारा फोटो ट्वीट करने के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मच गई है। हेमंत दाभेकर के साथ मीटिंग कराने वाले युवा सेना पदाधिकारी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया,उधर खुलासा हुआ है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी से जुड़े संदिग्ध आसिफ दाधी ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की थी।
महाराष्ट्र में गैंगस्टरों और राजनीतिक नेताओं की मुलाकात या पार्टी में एंट्री का एक नया समीकरण बनता दिख रहा है। इसके साथ ही शिक्षा की राजधानी पुणे शहर अपराध का केंद्र बन गया है। इसमें पुणे के कुछ नामी अपराधी वरिष्ठ नेताओं या सीधे मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री से मिल रहे हैं। इसलिए अपराधियों को अपराध करने के लिए और अधिक ताकत मिल रही है।