बीएसयूपी के 461 लाभार्थियों के लिए निकाली गई लॉटरी
दो महीनों से किया जा रहा था नियोजन- आयुक्त डा.इंदुरानी जाखड़
बीएसयूपी योजना में दिए जाएंगे घर
आकीब
कल्याण – सड़क विस्तारिकरण परियोजना में प्रभावित 461 लाभार्थियों के लिए गुरुवार को लॉटरी निकाली गई। इस दौरान कल्याण के आचार्य अत्रे रंगमंदिर में मनपा की आयुक्त डा.इंदुरानी जाखड़, अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले, सिटी इंजीनियर अर्जुन अहिरे, मालमत्ता की उपायुक्त वंदना गुलवे एवं मुख्य उद्यान अधीक्षक संजय जाधव सहित मनपा के तमाम अधिकारी और लाभार्थी मौजूद थे। कल्याण मनपा अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले और मालमत्ता की उपायुक्त वंदना गुलवे के मार्गदर्शन में बीएसयूपी परियोजना के 461 लाभार्थियों के लिए घरों की लॉटरी निकाली गई। मनपा आयुक्त डॉ.इंदुरानी जाखड़ ने बताया कि दो महीनों से इसका नियोजन किया जा रहा था। आज पहले चरण में 461 विस्थापितों के लिए लाट्री निकाली गई है। बतादें कि कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में सड़क विस्तारीकरण परियोजना में बाधित हुए लोगों के पुनर्वसन के लिए बीएसयूपी योजना में घर दिए जाने की बात कही गई थी। हालांकि शहर में कई सालों से बीएसयूपी की इमारतें बनकर तैयार है, जिसमें कुल साढ़े आठ हजार घर हैं। मनपा के अनुसार इसके पहले कुछ लोगों को मकान मिल भी चुका है, लेकिन अभी सैकड़ों लाभार्थी अपने अधिकार से वंचित है। समय-समय पर वंचित लाभार्थियों को घर देने की मांग भी की जा रही थी। लिहाजा आज गुरुवार को मनपा अधिकारियों की मौजूदगी में घरों की लॉटरी निकाली गई, जिसमें में बीएसयूपी के 461 लाभार्थियों के नाम की चिट्ठी निकली है।