शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस के बाद क्या राज्य में मनसे से हाथ मिलाने जा रही है भाजपा?

Spread the love

शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस के बाद क्या राज्य में मनसे से हाथ मिलाने जा रही है भाजपा?

मनसे के अहम नेताओं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच गुप्त मुलाकात से चर्चाओं ने पकड़ा जोर। मनसे नेता ने कहा यह औपचारिक बैठक थी 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की राजनीति में अहम घटनाक्रम चल रहा है। राज्य में गठबंधन सरकार है इसमें तीन पार्टियां शामिल हैं जिसमें मुख्यतः भाजपा को शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा का मजबूत समर्थन हासिल है। अब भाजपा और राज ठाकरे की पार्टी मनसे गठबंधन की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। जानकारी सामने आई है कि मनसे के अहम नेताओं ने भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के बीच हाल ही में एक गुप्त मुलाकात हुईं है।

मनसे नेता संदीप देशपांडे, बाला नांदगांवकर और नितिन सरदेसाई ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की। हालांकि मुलाकात के पीछे की सही वजह का खुलासा किसी भी पक्ष की ओर से नहीं किया गया है। पिछले कुछ दिनों में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं और अक्सर दोनों नेताओं को एक ही मंच पर साथ देखा गया है। तब से ही दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।

अब मनसे के तीन अहम नेताओं ने देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की,तो गठबंधन की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। देशपांडे ने स्वीकार किया है कि उनकी फड़नवीस से मुलाकात हुई थी। संदीप देशपांडे, बाला नांदगांवकर और नितिन सरदेसाई ने फड़णवीस से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में यह बैठक अहम मानी जा रही है।

संदीप देशपांडे ने मीडिया को बताया कि फड़णवीस से मुलाकात एक सद्भावना मुलाक़ात थी। हमारे बीच कोई खास चर्चा नहीं हुई है, हम काफी समय से फड़णवीस से मिलना चाह रहे थे यही सोच कर हम तीनों ने उनसे मुलाक़ात की है। मेल – मुलाक़ात महाराष्ट्र की संस्कृति रही है। भाजपा नेता भी अक्सर मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाक़ात करते रहते हैं, इसी कड़ी में अब हमने उनसे मुलाकात की है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon