महिला के साथ चैन स्नैचिंग, केस हुआ दर्ज

Spread the love

महिला के साथ चैन स्नैचिंग, केस हुआ दर्ज

अजहर शेख

वसई : पश्चिम नालासोपारा पुलिस स्टेशन अंतर्गत नालासोपारा से विरार लिंक रोड पर घटना की रात्रि लगभग 10 ; 30 बजे के आसपास पर 37 वर्षीय महिला (प्रियंका मान्ना – निवासी-चक्रधर नगर,नालासोपारा पश्चिम) के साथ अज्ञात चैन स्नैचर ने गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गए। महिला ने अपनी शिकायत में नालासोपारा पुलिस स्टेशन को बताई है कि,अज्ञात स्नैचर मोटरसाइकिल सवार होकर पीछे से आये और गले से 5 ग्राम वजन (30 हजार रुपये) सोने की चैन गले से खींचकर भाग निकले। हालाँकि, पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात स्नैचर के खिलाफ कलम 392 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon