घटना के 15 घंटे बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम

Spread the love

घटना के 15 घंटे बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम

मृतक के परिजनों में अस्पताल के खिलाफ नाराजगी

डॉक्टर ने फोरेंसिक एक्सपर्ट नहीं होने का दिया हवाला

आकीब शेख

कल्याण – मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में आडिवली में हुए हत्याकांड के मामले में रुक्मिणी बाई अस्पताल की लापरवाही फिर एक बार सामने आई है। वारदात को 15 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से मृतक के परिजनों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी छाई हुई है। बतादें कि आडिवली में रात लगभग 12 बजे के आसपास अब्दुल हलीम सय्यद उर्फ वाजिद नामक व्यक्ति की उसी के दोस्त ने हत्या कर दी। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में मृतक के दोस्त परेश ने लोहे के पतरे से सिर पर हमला कर अब्दुल हलीम को मौत के घाट उतार दिया। खबर लिखे जाने तक इस घटना को 15 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि यदि अस्पताल में एमडी डॉक्टर नहीं था, तो हमें पहले ही सूचित क्यों नहीं किया गया। मजबूरन अब शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में ले जाने की नौबत आ गई है।

अस्पताल में नहीं है फोरेंसिक टीम-

इस विषय में रुक्मिणी बाई अस्पताल के डॉ.पराग पाडवी का कहना है कि हमारे पास फोरेंसिक एक्सपर्ट नहीं है। यह एक गंभीर प्रकार का अपराध है, ऐसे मामलों में फोरेंसिक एक्सपर्ट की जरूरत होती है। यहीं वजह है कि पोस्टमार्टम नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon