नाबालिग युवती की हत्या के पीछे उलझी तीन थानों की पुलिस

Spread the love

नाबालिग युवती की हत्या के पीछे उलझी तीन थानों की पुलिस

युवती की लाश के पास मिला दो मोबाइल फोन, प्रेमी का शव रेलवे लाइन पर हुआ बरामद

हत्या या आत्महत्या संदेह बरकरार, मोबाइल की मदद से सुलझ सकती है हत्याकांड की गुत्थी

कल्याण – कल्याण में एक नाबालिग युवती की हत्या के पीछे तीन थानों की पुलिस उलझी हुई है। सिंधीगेट के पास जिस इमारत से युवती की लाश बरामद हुई है, वहां से दो मोबाइल फोन मिले हैं।एक मोबाइल फोन मृतका का है, और दूसरा उसके प्रेमी कृष्णा शिरसाट का है। कृष्णा जालना का रहने वाला है, लेकिन उसकी लाश कल्याण रेलवे लाइन से बरामद हुई है। पुलिस को संदेह है कि प्रेमी कृष्णा शिरसाट

ने ही प्रेमिका की हत्या कर खुद रेलवे लाइन पर जाकर आत्महत्या की है।

अब दो मोबाइल फोन की मदद से तीन थानों की पुलिस इस उलझे हुए हत्याकांड को सुलझाने में जुटी है। बताया जाता है कि महात्मा फुले पुलिस को कल्याण पश्चिम के सिंधीगेट इलाके की एक जर्जर इमारत से बदबू आने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बिल्डिंग के एक कोने में एक अज्ञात लड़की की लाश पड़ी हुई थी। दरअसल युवती की लाश सड़ी-गली अवस्था में थी, इसलिए उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल था। हालांकि कुछ घंटे बाद युवती की पहचान हुई, जिसमें पता चला कि लड़की 13 जनवरी से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। खड़कपाड़ा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर ही रही थी, कि इसी बीच महात्मा फुले पुलिस को लड़की का शव मिल गया।

रेलवे लाइन पर मिली प्रेमी की लाश-

मौका-ए वारदात से पुलिस को दो मोबाइल फोन हाथ लगे। एक युवती का था, और दूसरा किसका था यह पता नहीं था। लेकिन पुलिसिया जांच में मालुम पड़ा कि युवती की शव के पास से बरामद हुआ दूसरा मोबाइल फोन कृष्णा शिरसाट का है, जिसकी लाश 14 जनवरी को कल्याण रेलवे लाइन पर मिली थी। वही युवती का प्रेमी था।

मोबाइल की मदद से सुलझ सकती है हत्याकांड की गुत्थी-

इस हत्याकांड की जांच में तीन थानों की पुलिस लगी हुई है। एक जहां परिजनों ने मिसिंग दर्ज कराया था। दूसरी जहां युवती की लाश बरामद हुई थी, और तीसरा जहां प्रेमी की लाश मिली थी। लेकिन वास्तव में उनके बीच क्या हुआ था, या इसके पीछे कोई और वजह है। यह तो बरामद हुए दोनों मोबाइल की मदद से ही सुलझ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon