मामूली बात को लेकर कटलरी विक्रेता की पिटाई
वालधुनी स्थित यार्ड में ले जाकर बुरी तरह पीटा
महात्माफुले पुलिस थाने में मामला दर्ज
आकीब शेख
कल्याण – महात्माफुले पुलिस थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर एक 30 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला उजागर हुआ। आरोपियों ने फरियादी का अपहरण कर वालधुनी रेलवे यार्ड में ले जाकर उसे बुरी तरह पीटा। घायल विकासकुमार लल्लन राम की शिकायत पर कल्याण की महात्माफुले पुलिस ने सोनू गुप्ता और एक अज्ञात समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। घटना 26 दिसंबर की रात करीबन 2 बजे की है। जब सोनू गुप्ता और उसके अज्ञात साथी ने कटलरी विक्रेता विकासकुमार की पिटाई की। अनिल पैलेस परिसर से जबरन स्कूटी पर बिठाकर उसे अपने साथ वालधुनी स्थित नए रेलवे ब्रिज के पास यार्ड में सुनसान जगह पर ले गए। वहां ले जाने के बाद सोनू ने कहा कि “तूने आलिम के साथ फोटो क्यों खिंचवाई, मेरी उससे दुश्मनी है”। यह कहते हुए सोनू और उसके साथी ने विकासकुमार को बड़ी बेरहमी से पीटा। हमले के दौरान विकास के सिर में गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए उसे काटेमानिवली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही उसका बयान लेने के बाद महात्माफुले पुलिस ने सोनू और उसके अज्ञात साथी के ऊपर अपहरण एवं मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, और दोनों की तलाश कर रही है।