15 -17 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना पहली प्राथमिकता – आयुक्त जाखड़
आकीब शेख
कल्याण – स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयुष्मान भारत योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। गुरुवार को महापालिका की ओर से आयोजित पत्रकार परिषद में केडीएमसी की कमिश्नर डा.इंदुराणी जाखड़ ने कहा कि महापालिका क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के करीब 565 कार्ड बनाए गए हैं। महापालिका आयुक्त श्रीमती जाखड़ ने बताया कि 15 से 17 दिसंबर के दरमियान विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में आयुष्मान भारत योजना की तरह केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मनपा प्रशासन ने कल्याण-डोंबिवली में 70 हजार का टारगेट रखा है, जिसमें 565 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड दिए जा चुके हैं। साथ ही इस योजना को कल्याण-डोंबिवली के पैनल में दस अस्पतालों से लिंक किया गया है, जहां लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की बात करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वैन के माध्यम से डिस्प्ले किया जा रहा है, ताकि लोग जान सकें। पत्रकार परिषद में केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले, उद्यान अधीक्षक संजय जाधव एवं जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले सहित मनपा के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।