विदेशी बनावटी रिवॉल्वर के साथ एक गिरफ्तार
अजहर शेख
वसई : एक 47 वर्षीय आरोपी को विदेशी बनावटी 9 एमएम रिवॉल्वर बेचने के आरोप में नायगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्म बड़े के मार्गदर्शन में नायगाव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) सागर टिलेकर के नेतृत्व स.पो.नि.बलराम पालकर की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,8 दिसंबर को लगभग 22:00 बजे नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार पुलिस कर्मचारी मस्ते को एक गोपनीय मुखबिर के माध्यम से विश्वसनीय जानकारी मिली कि,एक शख्स अग्निशस्त्र ब्रिकी यमुनानगर बस स्टॉप, बापाने नायगांव पूर्व करने के लिए बापाने आएगा, हमने तुरंत पीआई सागर टिलेकर को खबर दी और उन्होंने रात्रि गश्ती अधिकारी एपीआई पालकर और पुलिस कर्मचारी को खबर की पुष्टि करने व कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया। तदनुसार आरोपी नामे राजीव बाबुराम सिंह उम्र 47 वर्षे व्यवसाय चालक, निवासी-ए गली, आई चंडिकाचाल, यमुनानगर,बापाने, नायगाव पूर्व व (मूलनिवासी- ग्राम नारायणपुर, पोस्ट छकरा, पुलिस स्टेशन केराकत, तहसील-केराकत जि. जौनपूर राज्य उत्तरप्रदेश) को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त शख्स की तलाशी के दौरान 1 विदेशी बनावटी 9 एमएम के रिवॉल्वर, मोबाइल फोन और अन्य सामान जिनकी कुल कीमत 55,210 रुपये आकी गयी है। आरोपी के ऊपर नायगांव थाने में भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।