ठाणे में इस्टेट ब्रोकर की दीनदहाड़े तलवार से काटकर हत्या, बाइक सवार हमलावर मौके से फरार 

Spread the love

ठाणे में इस्टेट ब्रोकर की दीनदहाड़े तलवार से काटकर हत्या, बाइक सवार हमलावर मौके से फरार 

आनंद नगर नाके पर घात लगाकर बैठे हमलावरों द्वारा कार से आये सतीश पाटिल की पैसों के लेनदेन के चलते हत्या। हत्या के एंगल की जाँच में जुटी कासारवडवली पुलिस 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

ठाणे – ठाणे के घोड़बंदर रोड पर स्थित आनंद नगर नाके पर एक शख्स की दिनदहाड़े तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक शख्स की पहचान सतीश पाटिल के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। इस हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही कासारवडवली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मृतक सतीश पाटिल वर्तकनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर का काम करता था। पुलिस ने पहली नजर में आशंका जताई है कि हत्या पूर्व निर्धारित योजना या आर्थिक लेन-देन के चलते की गई है। कासारवडवली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सतीश पाटिल पर उस वक्त हमला किया गया जब कासारवडवली आनंद नगर के नाके पर वो कार से पहुंचा। तभी बाइक पर सवार दो हमलावरों ने कार रुकवाई और तलवार से सतीश पाटिल पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने सतीश को कार से बाहर खींच तलवार से कई वार किए। सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सतीश पर हमला करने वाले हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।

ठाणे पुलिस उपायुक्त ज़ोन- 5 के अधिकारी अमर सिंह जाधव ने बताया कि ठाणे के घोड़बंदर रोड पर स्थित आनंद नगर नाके पर बाइक पर सवार दो लोगों ने ताबड़तोड़ तलवार से हमला कर सतीश पाटिल को मौत के घाट उतार दिया। गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये के लेन-देन के लिए मृतक सतीश पाटिल की हत्या की गई। पुलिस ने विभिन्न एंगल और सीसीटीवी फुटेज से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon