सोना तस्करों की मदद करने वाला एयरपोर्ट कर्मचारी गिरफ्तार। सवा दो करोड़ की सोने की छड़े बरामद 

Spread the love

सोना तस्करों की मदद करने वाला एयरपोर्ट कर्मचारी गिरफ्तार। सवा दो करोड़ की सोने की छड़े बरामद 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – तस्करों की मदद करने वाले हवाई अड्डे के एक कर्मचारी को मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक ऑपरेशन के जरिये गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पास से 33 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं और इसका वजन करीब 3.45 किलो है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जब्त किए गए सोने की कीमत 1.52 करोड़ रुपये है। जांच में पता चला है कि आरोपी कर्मचारी ने पिछले 15 दिनों में कम से कम 10 बार सोने की तस्करी में मदद की है।

एयरपोर्ट पर काम करने वाले अक्षय कुले को कस्टम विभाग ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया, तभी उन्हें एक काले बैग में कुछ संदिग्ध सामान मिला। जब उस पैकेट को खोलकर देखा गया तो उसमें दो मोबाइल कवर में क्रमशः 17 और 16 पीले रंग की धातु बिखरी हुई मिली, जिसे जांच करने पर पता चला की वह सोना है। आरोपी कुले के पास कुल 33 सोने की छड़ें मिलीं और इसका वजन 3 किलो 845 ग्राम है, जब्त किए गए सोने की कुल कीमत 2 करोड़ 14 लाख रुपये है। इस संबंध में सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी अक्षय कुले विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा इलाके का रहने वाला है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने 15 दिनों में कम से कम 10 बार सोने की तस्करी में मदद की। आशंका है कि इस मामले में कुछ और आरोपी भी शामिल हैं। कस्टम विभाग इसकी जांच कर रहा है, साथ ही अधिकारी ने बताया कि आरोपी एयरपोर्ट पर किस विभाग में कार्यरत था, इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon