पारिवारिक विवाद से परेशान रिक्शा चालक पती ने की गला दबाकर पत्नी क़ी हत्या। हत्यारा पती गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
कल्याण – पारिवारिक विवाद के चलते एक रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर बेहोश कर दिया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, उक्त मामला सोमवार सुबह सामने आया। इस मामले में टिटवाला पुलिस ने रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला का नाम अलीमुना अंसारी – 35 है और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने मयुद्दीन – 38 को गिरफ्तार कर लिया है।
मायुद्दीन टिटवाला में रिक्शा चलाने का काम करता है। पिछले कुछ महीनों से मयुद्दीन का अपनी पत्नी अलीमुना से पारिवारिक विवाद के चलते झगड़ा चल रहा था। सोमवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर मयुद्दीन ने अलीमुना के सिर पर लकड़ी से हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की इस पिटाई में वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी मयुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।