पत्नी और बेटे का हत्यारा संभाजी नगर से गिरफ्तार

Spread the love

पत्नी और बेटे का हत्यारा संभाजी नगर से गिरफ्तार

कर्ज बाजारी के चलते उठाया यह खौफनाक कदम

वारदात के बाद एमजी हेक्टर कार से फरार हुआ था आरोपी

आकीब शेख

कल्याण – पत्नी और बेटे की हत्या कर फरार हुआ आरोपी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले से गिरफ्तार हुआ है। बताया जाता है कि वारदात के बाद हत्यारा दीपक एमजी हेक्टर चार पहिया वाहन से फरार हो गया। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन की कई टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। अंत में पुलिस ने उसे संभाजी नगर में दबोच लिया। बतादें कि शुक्रवार दोपहर कल्याण के रामबाग में आरोपी दीपक गायकवाड ने पत्नी अश्विनी और 7 वर्षीय बेटे अधिराज की हत्या कर फरार हो गया था।

कर्जबाजारी के वजह से उठाया कदम-

दीपक के ऊपर निवेशकों का करोड़ो रुपया कर्ज था। उसने निधि रिसर्च फर्म फाइनेंसियल कंसलटेंसी नाम से कंपनी खोल रखी थी। जिसमें प्रतिमाह 6/8 प्रतिशत ब्याज की लालच में लोगों ने करोड़ो रुपया इन्वेस्ट कर रखा था। इस कंपनी में करीबन 100 से अधिक कर्मचारी थे। वर्तमान परिस्थिति में दीपक के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के लिए पैसे नहीं थे। ऊपर से निवेशकों का पैसा रिफंड करने का दबाव था। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। शुक्रवार को भी ऐसा ही विवाद हुआ जिसमें दीपक ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद बेटे को भी मौत की नींद सुला दिया

टॉय शॉप और नर्सरी भी खोल रखा था-

निवेशकों के पैसे से ऐशोआराम करने वाले हत्यारे दीपक गायकवाड ने तीन टॉय शॉप के अलावा आधारवाड़ी में प्री विंकल नर्सरी स्कूल भी खोल रखा था।

परिजनों ने बॉडी लेने से किया इनकार-

शनिवार को पोर्स्टमार्टम के बाद परिजनों ने दोनों के शव लेने से इनकार कर दिया। हालांकि शिवसेना नेता महेश गायकवाड ने रुक्मिणी बाई अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझाया, लेकिन उनका कहना था कि आरोपी को हम लोगों के समक्ष लाया जाए उसके बाद ही हम लोग बॉडी का अंतिम संस्कार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon