कल्याण क्राइम ब्रांच ने रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार
मुंबई से लेकर कल्याण के बीच करता था रिक्शा चोरी
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण अपराध शाखा यूनिट-3 की टीम ने रिक्शा चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 ऑटो रिक्शा बरामद किया है। आरोपी का नाम सोहम दीपक इस्वलकर (23) जो मुलुंड पश्चिम के पीके रोड़ का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण अपराध शाखा के पुलिस नाइक दीपक महाजन को आरोपी के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कल्याण क्राइम ब्रांच के इंचार्ज नरेश पवार की टीम ने कल्याण पूर्व के हाजी मलंग रोड पर स्थित काकाचा ढाबा परिसर से आरोपी सोहम इस्वलकर को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से जो रिक्शा बरामद हुई, वह कुछ दिनों पहले कल्याण के बाजारपेठ थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सोहम मुंबई के धारावी, कुर्ला, विक्रोली, कांजुरमार्ग से लेकर कल्याण के बीच अलग-अलग शहरों में रिक्शा चोरी किया करता है। चोरी करने के बाद बेचने के मकसद से ऑटो रिक्शा उल्हासनगर के एक सुनसान मैदान में छुपा देता था। आरोपी द्वारा बताई हुई जानकारी के जरिए क्राइम ब्रांच की टीम ने उल्हासनगर के वीटीसी मैदान से चोरी की हुई 7 ऑटो रिक्शा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।