रेलवे अपराध शाखा के हत्थे चढ़े दो चैन स्नैचर
मुंबई उपनगरों की ट्रेनों में करते थे चोरी
आकीब शेख
कल्याण – मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में चैन स्नेचिंग कर यात्रियों के कीमती आभूषण चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रेलवे अपराध शाखा-2 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अमन खरवार उम्र 19 और रोहित यादव उम्र 20 वर्ष बताया गया है। दोनों ही मूलतः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर के रहने वाले हैं। रेलवे अपराध शाखा-2 के इंचार्ज अरशुद्दीन शेख के अनुसार डोंबिवली से मुंबई की दिशा में जा रही एक लोकल ट्रेंन जैसे ही कलवा रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद चलने लगी, तो डिब्बे में मौजूद एक अज्ञात चोर महिला यात्री के गले से चैन छीनकर फरार हो गया। दूसरी वारदात वेस्टर्न रेलवे के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई। भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने एक यात्री के गले से सोने की चैन उड़ा ली। रेलवे में बढ़ती चैन स्नेचिंग की वारदातों को देखते हुए जीआरपी के आला अधिकारियों ने दोनों ही मामलों की जांच रेलवे अपराध शाखा यूनिट-2 को सौंपी। अपराध शाखा के इंचार्ज अरशुद्दीन शेख और उनकी टीम ने बड़ी चालाकी से कुशलतापूर्ण जांच पड़ताल करने के बाद लोकल ट्रेनों में चोरी व छीनाझपटी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक अमन खरवार और रोहित यादव अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ मिलकर मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में चोरी किया करते थे। अपराध शाखा की टीम ने अमन खरवार को नवीमुंबई के रबाले से गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम वाराणसी गई, लेकिन वहां केवल रोहित यादव को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। बाकी दो साथी फरार हो चुके थे। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस उनके अन्य साथीदारों के विषय में पूछताछ कर रही है।