पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद INDIA अलायंस में लोकसभा सीटों के आवंटन पर तेज होगी चर्चा
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – इसी महीने होने वाली पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में कमोबेश सभी रुझानों में कांग्रेस के लिए अनुकूल माहौल नजर आ रहा है। राकांपा शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दावा कर कहा है कि इन राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद राज्य में INDIA अलायंस के घटक दलों को लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में तेजी आएगी।
महाविकास अघाड़ी की वज्रमूठ बैठकें मई महीने तक चलीं, इसके बाद मुंबई में INDIA अलायंस की बैठक हुई। तब से अब तक कुछ खास नहीं हो पाया है,लेकिन इसी बीच राकांपा से अजित पवार समेत पार्टी के कई विधायक सत्तासीन भाजपा में शामिल हो गए। इससे महाविकास अघाड़ी की गति धीमी हो गई, लेकिन जल्द ही सीट आवंटन में तेजी आएगी। पाटिल ने बताया कि पांच राज्यों के नतीजों के बाद राज्य में सीटों के बंटवारे पर तेजी से चर्चा शुरू होगी।
राज्य में राकांपा तकरीबन 15 लोकसभा सीटें लड़ने पर जोर दे रही है, जिन पर उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया चल रही है और लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा पूरी कर ली गई है। बारामती लोकसभा के लिए सुप्रिया सुले, शिरूर के लिए अमोल कोल्हे और रावेर, सतारा, कोल्हापुर, डिंडोरी, बीड आदि के लिए हम उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। लोकसभा के बाद हम विधानसभा की तैयारी में भी जुट गये हैं, जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें पार्टी में शामिल किया जा रहा है।