प्रदूषण को लेकर केडीएमसी में हुई बैठक, उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के बाद मनपा हुई सतर्क
प्रदूषण नियंत्रण के लिए वार्डवाईज स्क्वाड तैयार
आकीब शेख
कल्याण – प्रदूषण को लेकर मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद केडीएमसी प्रशासन प्रदूषण को लेकर सतर्क हो गई है। इसके लिए बुधवार को कल्याण मनपा मुख्यालय में एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। बैठक में कल्याण के ट्रैफिक विभाग, आरटीओ, सिटी पुलिस, प्रदूषण महामंडल के अलावा केडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। इस पर जल्द से जल्द उपाय योजना शुरू करने की बात कही गई। बैठक के उपरांत केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले ने कहा कि, शहर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी प्रकार के उपाय योजना किए जा रहे हैं। चितले ने कहा कि कल्याण-डोंबिवली में बड़े पैमाने पर निर्माण चल रहा है। कंट्रक्शन साइड पर सीमेंट एवं धूल-मिटटी तथा बालू के कारण काफी प्रदूषण हो रहा है। उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी को अगाह किया गया है। साथ ही जो सड़कों पर धूल-मिट्टी उड़ रहा है, उसके लिए मनपा मुहिम चला रही है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर मुंबई उच्च न्यायालय ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसको ध्यान में रखते हुए सभी तरह के उपाय योजना किए जा रहे हैं। चितले ने आगे कहा कि केडीएमसी के सभी सहायक आयुक्तों की देख-रेख में वार्डवाइज टीम तैयार की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने का काम करेगी।