मुंब्रा में शिवसेना शाखा गिराने को लेकर शिंदे गुट पर भड़के संजय राऊत। उन्होंने कहा 11 तारीख को उद्धव ठाकरे के दौरे के दौरान तुम्हारा हिसाब चुकाया जायेगा
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंब्रा स्थित शिवसेना शाखा पर बुलडोजर चलाये जाने को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदें समेत शिंदे गुट के नेताओं पर जमकर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का अपमान है, और जिसने भी यह पाप किया है उसका हिसाब किया जायेगा।
संजय राऊत ने कहा कि यह पाप करने वाले खुद को स्व.शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का कट्टर शिवसैनिक समझते हैं। यह स्व.शिवसेना प्रमुख आदरणीय बालासाहेब ठाकरे का बड़ा अपमान है। शिवसेना शाखाओं पर जबरन कब्जा करना, शाखाओं पर बुलडोजर चलवाकर असंवैधानिक मुख्यमंत्री की जयकार करना यह मानसिक विकृति का रूप है। मुंब्रा स्थित शिवसेना शाखा पर बुलडोजर चलाकर जिन्होंने यह पाप किया है जल्द ही उनका भी हिसाब किया जायेगा।
संजय राऊत ने आगे कहा कि ये शिवसैनिक कैसे हो सकते हैं, जो शाखाओं पर बुलडोजर चलवाने का काम कर रहे हैं, ये लोग तो शिवसैनिक के नाम पर कलंक हैं। आगामी 11 तारीख को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंब्रा के शिवसेना शाखा का दौरा करेंगे। स्वाभिमानी कलाई की ताकत आपके बुलडोजर से भी ज्यादा ताकतवर है। तुम्हारे सारे पापों का हिसाब होगा। 11 नवंबर मुंब्रा शाखा, जय महाराष्ट्र।