बस सेवाएं जल्द शुरू नहीं हुई तो परिवहन मुख्यालय में ठोकेंगे ताला – शिवसेना उपनेता विजय सालवी

Spread the love

बस सेवाएं जल्द शुरू नहीं हुई तो परिवहन मुख्यालय में ठोकेंगे ताला – शिवसेना उपनेता विजय सालवी

केडीएमटी की जर्जर हालात को देख ठाकरे गुट के शिवसैनिक हुए अक्रामक

मोहने और रिंगरूट की बस सेवा जल्द शुरू करने की मांग

आकीब शेख

कल्याण – परिवहन विभाग की जर्जर अवस्था को देखकर मंगलवार को उद्धव गुट के शिवसैनिकों ने परिवहन मुख्यालय में अचानक धावा बोला और परिवहन व्यवस्थापक दीपक सावंत से सवाल-जवाब किया। परिवहन व्यवस्थापक सावंत के साथ बातचीत के दौरान शिवसेना उपनेता विजय उर्फ बंड्या सालवी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 से 15 दिनों के भीतर मोहने और रिंगरूट की बस सेवाएं शुरू नहीं हुई तो परिवहन मुख्यालय में ताला ठोंक देंगे। वहीं शिवसेना नेता एवं पूर्व परिवहन सदस्य रवि कपोते ने कहा कि दो दिन के भीतर वसंतवैली डिपो का बोर्ड नहीं ठीक हुआ तो, डिपो में आग लगा देंगे। परिवहन व्यवस्थापक से चर्चा के दौरान शिवसैनिकों ने बसों की लचर अवस्था और आय को लेकर अफसोस जताया।

..पांच साल बाद भी कोई परिवर्तन नहीं..

शिवसेना उप नेता विजय सालवी ने कहा कि 2017-18 में केडीएमटी की आय 5 लाख रुपए प्रतिदिन थी, और 5 साल बाद भी 5 ही लाख है। तो परिवहन विभाग की प्रगति क्या हुई।सालवी ने कहा कि शहर वासियों के लिए बस की व्यवस्था नहीं है, और लंबी दूरी की बसें चलाई जा रही है। वहीं शहर प्रमुख सचिन बासरे ने कहा कि परिवहन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि सिटी के अंदर लोगों को आने-जाने के लिए बस सेवाएं नहीं है। जिसका फायदा रिक्शा चालक उठा रहे, और लोगों से मनमानी किराया वसूल रहे हैं। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक बाला परब ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही है तेजस्विनी बसों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले साल चार तेजस्विनी बसें शुरू की गई थी, लेकिन महज एक साल के भीतर तीन बसें खराब होकर डिपो में सड़ रही हैं। सिर्फ एक बस सड़कों पर नजर आ रही है। चर्चा के दौरान पूर्व परिवहन सभापति विजय काटकर, शिवसेना नेता दत्ता खंडागले, पूर्व नगरसेवक अरविंद पोटे, महिला जिला संगठक विजया पोटे एवं विधानसभा सह संगठक रूपेश भोईर सहित तमाम शिवसैनिक मौजूद थे।

कमेंट – रिंगरूट और मोहने कॉलनी को जाने वाले बस सेवा नियमित शुरू करने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा। इस बारे में बसडिपो के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। शहर वासियों के लिए यह दोनों बस सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी।

डॉ.दीपक सावंत, परिवहन

व्यवस्थापक, कल्याण.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon