ड्रग फैक्ट्री मामले में मुख्य आरोपी ललित पाटिल को न्यायिक हिरासत

Spread the love

ड्रग फैक्ट्री मामले में मुख्य आरोपी ललित पाटिल को न्यायिक हिरासत

ललित के भाई भूषण पाटिल की कस्टडी लेगी साकीनाका पुलिस। कोर्ट ने हरीश पंत को भी शुक्रवार तक पुलिस रिमांड में भेजा 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – ड्रग तस्करी मामले में जाँच कर रही पुलिस को इस बात का संदेह है कि नासिक ड्रग फैक्ट्री मामले में गिरफ्तार आरोपी हरीश पंत ने फैक्ट्री बनाने में दो और संदिग्धों की मदद की थी। कोर्ट ने इस मामले में ललित पाटिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में साकीनाका पुलिस जल्द ही ललित पाटिल के भाई भूषण पाटिल को भी हिरासत में लेगी। नशीले पदार्थों के उत्पादन के मुख्य आरोपी ललित पाटिल मामले में साकीनाका पुलिस ने हरीश पंत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ललित पाटिल और भूषण ने हरीश पंत की मदद से नासिक में मेफेड्रोन (एमडी) फैक्ट्री की शुरुआत की थी।

आरोप है कि पंत ने दो और संदिग्धों को फैक्ट्री स्थापित करने में मदद की, संदेह है कि यह फैक्ट्री वसई-विरार इलाके में बनाई गई थी। लेकिन पुलिस को जांच में कुछ भी नहीं मिला है। इस मामले में आरोपी हरीश पंत को सोमवार को अदालत ने शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि ललित पाटिल और उसके ड्राइवर सचिन वाघ दोनों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुणे पुलिस ललित को हिरासत में लेगी, इस बीच ललित ने दोहराया कि उसे पुणे पुलिस से खतरा है। इसके अलावा साकीनाका पुलिस जल्द ही पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी भूषण पाटिल की भी कस्टडी लेगी। जाँच अधिकारी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है और संभावना है कि एक-दो दिन में भूषण पाटिल को हिरासत में ले लिया जाएगा। इस मामले में अब तक 300 करोड़ से ज्यादा कीमत का मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon