राज्य की अजीबो-गरीब कश्मकश है, एक ही पार्टी सत्ता में भी है, और विपक्ष में भी – राज ठाकरे 

Spread the love

राज्य की अजीबो-गरीब कश्मकश है, एक ही पार्टी सत्ता में भी है, और विपक्ष में भी – राज ठाकरे 

महाराष्ट्र के पुल हादसे पर सरकार पर मनसे अध्यक्ष की टिप्पणी, कहा किसी को जनता की नहीं पड़ी है। आगामी चुनाव में मनसे को ज्यादा ध्यान देने की जरुरत 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को एक बार फिर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात अजीब हैं, दुनिया में कहीं और आपने ऐसी राजनीतिक स्थिति नहीं देखी होगी। राज ठाकरे ने कहा कि दो पार्टियां सत्ता में भी हैं और विपक्ष में भी, राज ठाकरे ने उक्त बयान मुंबई में आयोजित एक सभा में दिया है।

राज्य में तमाम अजीब-ओ-ग़रीब हालात पैदा हो गए हैं, मैंने ऐसी राजनीति कहीं नहीं देखी। महाराष्ट्र दुनिया का एकमात्र राज्य होगा जहां दो पार्टियां आधी सत्ता में और आधी सत्ता से बाहर हैं। सत्ता में कौन है? शिव सेना, बाहर कौन है शिव सेना? कौन है सत्ता में राकांपा, खिलाफ कौन है राकांपा कौन है? क्या आपने कभी ऐसी स्थिति देखी है? यह राज्य क्या है? बस दिन आगे बढ़ा रहे हैं। ये कहते हुए राज ठाकरे ने राज्य की ट्रिपल इंजन सरकार की आलोचना की।

राज ठाकरे ने आगे कहा कि अभी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आप जियो या मरो, मतदान के दिन जियो, फिर वहीं मरो। ऐसी ही विकट स्थिति है। किसी किशोर रूपचंदानी की ईगल कंस्ट्रक्शन कंपनी है, उनका बनाया फ्लाईओवर गिर गया। एक खबर मात्र आई उसके बाद फिर कुछ नहीं। किसी ने भी संबंधित मंत्री का इस्तीफा नहीं मांगा है। करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं, लोग तंग आ रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है। जो देशवासी नाराज नहीं हैं, वे क्या करें? किशोर रूपचंदानी की 980 करोड़ की फिल्म मुंबई में रिलीज हो गई है। इतने सारे ठेके उन्हीं को दिए जा रहे हैं जिन्होंने फ्लाईओवर बनाए हैं। लोग पीड़ित हैं,सड़क पर गड्ढे हैं, लोग अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन किसी को गुस्सा नहीं आ रहा।

जो लोग अंदर ही अंदर सुलग रहे हैं, उन्हें मैं एक दिन बाहर लाऊंगा, इंजन से भाप निकलेगा। ऐसे दगाबाजों को चटका नहीं लगा तो कहना। राज ठाकरे ने यह भी चेतावनी दी कि आगामी चुनावों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon