प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री के फोटो वाली होर्डिंग, नाले में फेंकने के आरोप में तीन गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – चेंबूर आरसीएफ पुलिस ने वाशिनाका इलाके में भाजपा द्वारा लगाए गए होर्डिंग को हटाकर नाले में फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन होर्डिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़वानीस की तस्वीरें लगीं थीं। आरोपीयों के खिलाफ दंगा फैलाने की मंशा से कृत्य करने का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नफीस नईम शेख, सद्दाम खान और साहिबान खान इस प्रकार हैं।
भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी अनिल शर्मा की शिकायत पर आरसीएफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। घटना चेंबूर के वाशिनाका इलाके के स्वाभिमान मैदान में हुई। शिकायत के अनुसार शर्मा रिक्शा चला रहे थे जब स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनसे फोन पर संपर्क कर उन्हें सूचित किया कि होर्डिंग हटा दिया गया है। इसलिए जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो देखा कि होर्डिंग को उतारकर पास के नाले में फेंक दिया गया है। होर्डिंग के स्थान पर झंडे लगा दिये गये हैं इसके बाद शर्मा ने होर्डिंग को नाले से हटा दिया और आरसीएफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तदनुसार पुलिस ने मामला दर्ज किया और नफीस, सद्दाम और साहिबान को गिरफ्तार कर लिया है।