24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार। ताड़देव इलाके में हुईं थी चाकू गोदकर 46 वर्षीय युवक की हत्या
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – ताड़देव के तुलसीवाड़ी इलाके में 46 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ताड़देव पुलिस ने शनिवार को हत्या का मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष अशोक मारू – 23 है, वह तुलसीवाड़ी इलाके का रहने वाला है। आरोपी मारू का पहले भी इसी इलाके में रहने वाले मयूर मंगलजी राठौड़ से झगड़ा हुआ था, इसी गुस्से में मारू ने शुक्रवार को राठौड़ पर चाकू से हमला कर दिया।
राठौड़ को तुरंत मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राठौड़ की मौत हो गई। राठौड़ की गर्दन और पेट पर गंभीर चोटें आईं थी,पुलिस ने बताया कि इसी वजह से उनकी मौत हुई। इस मामले में राठौड़ के पिता मंगलजी राठौड़ – 76 की शिकायत पर ताड़देव पुलिस ने मारू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मारु क़ो शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। हालांकि आरोपी द्वारा अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है, पुलिस आगे की जांच कर रही है।