स्काईवॉक पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों को पीटा
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण में एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा दो फेरीवालों की पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि फेरीवालों ने मराठी भाषा और मराठी लोगों का अपमान किया, जिसे लेकर राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों की जमकर पिटाई कर दी। फेरी वालों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक ठाणे जिले के वाशिंद का रहने वाला एक छात्र किसी काम से कल्याण आया था। छात्र ने रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर फेरीवाले से कुछ सामान खरीदा, लेकिन सामान में कुछ खराबी निकली। सामान बदलवाने के लिए छात्र फिर से स्काईवॉक पर आया लेकिन फेरीवालों ने सामान बदलने से इनकार कर दिया। जब छात्र ने अपने पैसा वापस मांग, तो फेरीवालों ने पैसा लौटाने से भी मना कर दिया। इस बात को लेकर फेरीवाला और छात्र के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि दो फेरीवालों ने छात्र को मराठी भाषा और मराठी लोगों को लेकर कुछ कह दिया। जिसके बाद छात्र ने एमएनएस कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें घटना की जानकारी दी। मराठी भाषा के अपमान की बात सुनकर आधे दर्जन से अधिक मनसे के कार्यकर्ताओं ने स्काईवाक पर पहुंचकर दोनों फेरीवालों की खूब पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में जब पुलिस से संपर्क किया गया तो कोई जवाब नही आया और इस घटना की जानकारी भी पुलिस को नही है।