मजदूर की मौत के मामले में ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज
मजदूर को मुहैया नहीं कराया सुरक्षा के उपकरण
आकीब शेख
कल्याण – डावखर इंफ्रास्ट्रक्चर की निर्माणाधीन इमारत में हुई एक मजदूर की मौत के मामले में डोंबिवली की मानपाडा पुलिस ने दो ठेकेदारों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर को कल्याण के आडिवली में प्रसिद्ध बिल्डर डावखर इंफ्रास्ट्रक्चर की साइट पर करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। घटना के बाद मानपाडा पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि इलेक्ट्रीशियन ठेकेदार मोहन नायडू और लेबर कांट्रेक्टर महबूब अब्दुल राशिद हुसैन की लापरवाही के चलते मजदूर को करंट लगा और उसकी मौत हो गई क्योंकि मजदूर को सुरक्षा के कोई उपकरण मुहैया नहीं कराया गया था। दोनों ठेकेदारों को मजदूर की मौत का जिम्मेदार मानते हुए मानपाडा पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 304 ए के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।