दहेज प्रताड़ना व राखी बांधने न जाने देने से दुखी होकर विवाहिता ने की आत्महत्या

Spread the love

दहेज प्रताड़ना व राखी बांधने न जाने देने से दुखी होकर विवाहिता ने की आत्महत्या

पति सहित पांच लोगो पर मामला दर्ज

भिवंडी – ससुराल वालों की मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से त्रस्त महिला को रक्षा बंधन पर भाई को राखी न बांध पाने से दुखी होकर 34 वर्षीय महिला ने साड़ी को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पति सहित पांच लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बैकुंठ गांव की रहने वाली सोलापुर निवासी कविता गौंड की शादी वर्ष 2012 में भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित स्वयं सिद्धी कालेज के बगल में रहने वाले सुनील गौंड के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महिला अपने ससुराल वालों के साथ टेमघर इलाके में स्थित स्वयंसिद्धी कॉलेज परिसर में रहती थी। ससुराल वालो ने आपस में मिली भगत कर महिला को मायके से दहेज के रूप में बाइक लाने के लिए दबाव डालने लगे। महिला द्वारा नकारने पर ससुराल वालो ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए महिला को उसके ससुराल वालों ने मायके नही जाने दिया। जिसके बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर विवाहित महिला ने 6 सितंबर 2023 को घर के बेडरूम की छत में लगी हुक में साड़ी को फांसी का फंदा बनाकर उससे लटक कर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक महिला के भाई भरतकुमार रघुनाथ प्रसाद गौंड की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने मृतका के पति सुनील गौंड सहित 5 लोगों पर दहेज प्रथा प्रताड़ना की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon