पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर हुआ जानलेवा हमला

Spread the love

पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर हुआ जानलेवा हमला

हमले में आशीष पांडे नामक युवक गंभीर जख्मी

कोलसेवाड़ी थाने में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। 6 सितंबर की रात कैलाश नगर में 8 से 10 बदमाशों की टोली ने आशीष पांडे नामक युवक पर अचानक हमला करते हुए कोयता और चाकू से वार कर उसे लहू-लुहान कर दिया। घायलावस्था में आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने निलेश पांडे, करण विश्वकर्मा उर्फ बॉब, शाहरुख, टवल्या, वैभव पाटील, दीपक यादव एवं अन्य तीन से चार अज्ञात हमलावरों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। कोलसेवाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर की रात 11 बजे के करीब आशीष पांडे कैलाश नगर में दही-हांडी की प्रैक्टिस कर रहा था। प्रैक्टिस के बाद वह अपने दोस्त अंकित तिवारी के साथ गपशप करने लगा। इसी दौरान चार मोटरसाइकल पर 8 से 10 हमलावर पहुंचे, और अचानक आशीष पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर आशीष के साथ बहस हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए आशीष को जान से मारने के उद्देश्य से आरोपियों ने कोयता और चाकू जैसे धारदार हथियारों से वार कर आशीष को बुरी तरह घायल कर दिया। आशीष के बयान पर कोलसेवाडी पुलिस ने 8 से 10 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है, और पुलिस की कई टीम हमलावरों की तलाश कर रही है। हालांकि बताया जाता है कि आशीष पांडे स्वयं भी आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसपर दर्जनभर मुकदमे दर्ज है। हाल ही में वह एक साल जेल में रहकर लौटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon